देश की सुरक्षा के लिए एसआईआर जरूरी: रोहन गुप्ता


अहमदाबाद, 20 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआए) का सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी विरोध कर रही है। इस बीच भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने एसआईआर को देश के लिए जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि एसआईआर देश की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि एसआईआर की घोषणा के बाद से पश्चिम बंगाल में जो हालात बने हैं, उन्हें देखिए, बॉर्डर पर लौटकर जा रहे लोगों की लंबी-लंबी कतारें साफ दिखाई दे रही हैं। यह अपने आप में यह प्रमाण है कि पिछले कई वर्षों से राज्य सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को पूरी तरह नजरअंदाज किया और बांग्लादेशी घुसपैठियों को खुलेआम बंगाल में घुसने दिया। जो गलतियां दशकों से चल रही थीं, उन्हें एसआईआर अब ठीक कर रहा है। खुद कांग्रेस ने भी कभी बेंगलुरु में यही मांग उठाई थी कि वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी है।

उन्होंने कहा कि हर भारतीय नागरिक को यह अधिकार है कि उसकी पहचान और मताधिकार सुरक्षित रहे।

रोहन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस और टीएमसी की सच्चाई यह है कि फर्जी वोटरों के आधार पर यह सत्ता में रहे हैं। अब एसआईआर फर्जी वोटरों की पहचान कर रहा है तो छटपटाहट नजर आ रही है। बंगाल में टीएमसी भी छटपटा रही है।

उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए एसआईआर जरूरी है। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे सिर्फ अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस के एक नेता को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं उनका नाम नहीं लूंगा, बस उन्हें ‘दरबारी’ कहूंगा। ये वे दरबारी हैं, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को डुबोने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत देश ने दुश्मन पर स्पष्ट और निर्णायक जीत हासिल की थी। आज भी कुछ लोग किसी रिपोर्ट या दस्तावेज का सहारा लेकर यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत जीता ही नहीं। इसे आप क्या कहेंगे?

उन्होंने कहा कि राजनीति कीजिए, लेकिन जब देश की बात आए तो इस तरह की ओछी राजनीति से बचिए। आपके जैसे दरबारियों की वजह से ही कांग्रेस का बिहार में सूपड़ा साफ हो गया। अब तो पार्टी की हालत यह है कि उसका जनाधार लगभग खत्म हो चुका है। भाजपा नेता ने कहा कि आपके जैसे कांग्रेसी ही अंततः इस पार्टी का पूरा सूपड़ा साफ कर देंगे।

–आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी


Show More
Back to top button