बांग्लादेश के आम चुनाव में भाग लेगा एसआईओजे


ढाका, 27 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में आठ पार्टियों के गठबंधन सम्मिलिता इस्लामी ओइक्या जोटे (एसआईओजे) ने सोमवार को घोषणा की कि वह अगले साल जनवरी में होने वाले आम चुनावों में हिस्सा लेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतांत्रिक आंदोलन का हिस्सा हैं।

एसआईओजे के महासचिव एडवोकेट खैरुल इस्लाम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “हमने आम चुनाव में भाग लेने का फैसला किया है, लेकिन नामांकन दाखिल करने की समय सीमा में कम से कम 10 दिन का विस्तार होना चाहिए। कई पार्टियां चुनाव के लिए अच्छी तैयारी नहीं कर पाई हैं।

इस्लाम ने विपक्षी बीएनपी सहित सभी राजनीतिक दलों से चुनाव में भाग लेने का भी आग्रह किया।

इस्लाम ने कहा, “चुनाव एक लोकतांत्रिक आंदोलन का हिस्सा हैं।”

उन्होंने कहा कि एसआईओजे गठबंधन के कम से कम 300 उम्मीदवार चुनाव में हिस्सा लेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराकर अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखेगा।

चुनाव चिह्न पर एक सवाल के जवाब में इस्लाम ने कहा कि उन्होंने अभी तक कोई चुनाव चिह्न फाइनल नहीं किया है।

एसआईओजे में बांग्लादेश खिलाफत आंदोलन, इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश, निज़ाम-ए-इस्लाम पार्टी, बांग्लादेश जनशेबा आंदोलन, बांग्लादेश इस्लामिक लिबरल पार्टी, बांग्लादेश मुस्लिम जनता पार्टी, बांग्लादेश इस्लामी डेमोक्रेटिक फोरम और बांग्लादेश यूनाइटेड इस्लामिक पार्टी शामिल हैं।

बांग्लादेश में अगले साल 7 जनवरी को चुनाव होंगे।

–आईएएनएस

एकेजे


Show More
Back to top button