गायिका निकिता गांधी ने बताया, किस अभिनेत्री पर सूट करती है उनकी आवाज


मुंबई, 11 फरवरी (आईएएनएस)। गायिका निकिता गांधी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। गायिका ने बताया कि किस बॉलीवुड अभिनेत्री पर उनकी आवाज सूट करती है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी हिंट दिया।

गायिका निकिता गांधी फिल्म इंडस्ट्री को ‘राब्ता’ और ‘पोस्टर लगवा दो’ जैसे कई हिट गाने दे चुकी हैं। गायिका से पूछा गया कि उन्हें कौन सी बॉलीवुड अभिनेत्री अपनी आवाज के लिए उपयुक्त लगती है?

इस पर निकिता गांधी ने कहा, “मुझे लगता है कि कैटरीना पर मेरी आवाज पूरी तरह से फिट बैठती है, मैंने पहले भी कैटरीना के लिए बहुत सारे गाने गाए हैं। हालांकि, मैंने कभी प्रियंका के लिए नहीं गाया है और मुझे लगता है कि यह उन पर भी बहुत अच्छी तरह से सूट करेगी, क्योंकि इन दोनों अभिनेत्रियों की आवाज बहुत गहरी है।”

2025 के लिए अपनी योजनाओं को लेकर निकिता गांधी ने कहा, “मैं एक गायक के साथ जोड़ी के रूप में काम शुरू कर रही हूं, जहां हम एक साथ गाने लिखेंगे, उनका निर्माण करेंगे और कंपोज करेंगे। यह बहुत ही शानदार होगा। हम बहुत अलग तरह के गाने बनाएंगे। इसलिए, यह कुछ ऐसा है जो आपको पहली बार देखने को मिलेगा।”

इससे पहले, निकिता गांधी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ अभियान के बारे में उनके विचार पूछा गया था।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, गायिका ने कहा, “यह एक बढ़िया पहल है, हमारी खाने की आदतों को हमारी जीवनशैली के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत है, खासकर तब जब हममें से कई लोग बैठे-बैठे काम करते हैं। भारतीय संस्कृति में हम चावल और रोटी जैसे कार्बोहाइड्रेट ज्यादा खाते हैं और सब्जियां कम खाते हैं। यह एक आम आदत है, लेकिन हमें अपने पोषण के प्रति सचेत रहने की जरूरत है।”

प्रधानमंत्री मोदी के ‘फिट इंडिया’ अभियान को राजनेताओं, खिलाड़ियों, अभिनेताओं और कलाकारों से प्रशंसा मिली।

28 जनवरी को देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम ने चर्चा की थी कि देश भर में तेजी से बढ़ता मोटापा चिंता का विषय है।

‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को लेकर पीएम मोदी ने संतुलित सेवन पर विशेष ध्यान देते हुए व्यायाम और आहार के महत्व के बारे में बात की थी। उन्होंने भोजन में वसा और तेल को कम करने के महत्व पर भी जोर दिया था।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button