एक खास प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही हैं सिंगर नेहा कक्कड़


मुंबई, 6 मार्च (आईएएनएस)। एक के बाद एक हिट गाने देने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों एक खास प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही हैं। नेहा ने बताया कि उनका यह प्रोजेक्‍ट ‘इतिहास रच सकता है।

‘बालेंसीगा’, ‘दिलबर’, ‘ओ साकी साकी’ और ‘गर्मी’ जैसे कई सुपरहिट गाने देने वाली नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्‍टाेरी पर फोटो शेयर की है। फोटो में कुछ पेड़ों के साथ सूरज की झलक दिखाई गई है।

कैप्शन के लिए नेहा ने लिखा, “किसी ऐसी चीज की शूटिंग हो रही है जो इतिहास रच सकती है।”

नेहा काफी लंबे समय से गा रही हैं। 2005 में उन्होंने रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में भाग लिया था। वहां से उन्होंने ‘मीराबाई नॉट आउट’ में कोरस गायिका के रूप में शुरुआत की।

2012 में उन्‍होंने दीपिका पादुकोण-स्टारर ‘कॉकटेल’ में ‘सेकंड हैंड जवानी’ गाया, जिससे उन्‍हें नई पहचान मिली।

बाद में नेहा ने ‘सनी सनी’, ‘लंदन ठुमकदा’, ‘मनाली ट्रांस’, ‘गर्मी’ और ‘दिलबर’ जैसे कुछ हिट गाने दिए।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button