गायक देव नेगी ने बताया, उनके लिए क्यों खास है 'सिकंदर' का गाना 'जोहरा जबीं'

मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। ‘बद्री की दुल्हनिया’, ‘स्वीटहार्ट’ और ‘बीबा’ जैसे चार्टबस्टर गानों के लिए मशहूर देव नेगी ने सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के गाने ‘जोहरा जबीं’ में अपनी आवाज दी है। गायक ने बताया कि यह गाना उनके लिए बेहद खास है।
देव ने बताया कि सुपरस्टार सलमान खान के लिए उनका यह तीसरा गाना है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “हर गायक का सपना होता है कि वह ऐसे गाने को अपनी आवाज दे, जो दर्शकों के लिए एक भावना बन जाए और ‘जोहरा जबीं’ बिल्कुल वैसा ही है।”
नेगी ने कहा, “यह गाना प्यार और जुनून से भरपूर है और मैं इसके पीछे की आवाज बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं। सलमान सर के लिए यह मेरा तीसरा गाना है, जो इसे और भी खास बनाता है।”
देव नेगी ने कहा कि सिंगर और म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के साथ काम करना कभी न भूलने वाला अनुभव होता है। उनके पास ऐसी धुनें बनाने की एक शानदार क्षमता है जो लोगों के साथ जीवन भर रहती हैं, वे इसे कभी नहीं भूल सकते। वह हर कलाकार के साथ जिस तरह से काम करते हैं, वह सर्वश्रेष्ठ है। मैं गाने को लेकर उत्साहित हूं।
‘सिकंदर’ का यह गाना सलमान और रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया है। इसे फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है।
फराह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर किए थे। एक पोस्ट में उन्होंने बताया था कि स्टार को गाने के लिए स्टेप्स सिखाने में उन्हें बहुत मजा आया था।
अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर डांस नंबर शेयर करते हुए फराह खान ने लिखा, “सलमान खान और रश्मिका को कोरियोग्राफ करने में बहुत मजा आया।”
ईद पर रिलीज के लिए तैयार फिल्म का दूसरा टीजर निर्माताओं ने 27 फरवरी को जारी किया था। एक मिनट, 21 सेकंड के टीजर की शुरुआत सलमान खान के दमदार किरदार के परिचय से होती है। इसके बाद यह हाई एक्शन सीक्वेंस में बदल जाता है, जिसमें सलमान खास स्टाइल में नजर आए। एक्शन में डूबे अभिनेता दुश्मनों को धूल चटाते दिख रहे हैं।
ए. मुरुगादॉस की फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है, जो ईद के मौके पर 31 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
–आईएएनएस
एमटी/एकेजे