सिंधु पहले राउंड में बाहर, तनीषा/ अश्विनी जीतीं (लीड 1)

सिंधु पहले राउंड में बाहर, तनीषा/ अश्विनी जीतीं (लीड 1)

जकार्ता, 5 जून (आईएएनएस)। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु को इंडोनेशिया ओपन बीडब्लूएफ सुपर 1000 सीरीज टूर्नामेंट के पहले दौर में बुधवार को विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपे की वेन ची सू से हारकर बाहर हो जाना पड़ा।

मौजूदा रैंकिंग में विश्व की 20 वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने पहला गेम हारने के बाद वापसी करते हुए दूसरा गेम जीता लेकिन निर्णायक गेम में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सिंधु ने 70 मिनट में यह मैच 15-21, 21-15, 14-21 से गंवा दिया।

भारत के लिए महिला युगल में आज का दिन मिश्रित परिणाम वाला दिन रहा। तनीषा क्रेस्टो और अश्विनी पोनप्पा ने कनाडा की जैकी डेंट और क्रिस्टल लेई को 21-15, 21-15 से हराया जबकि ऋतुपर्णा पांडा और उनकी बहन श्वेतापर्णा को दक्षिण कोरियाई जोड़ी किम सो यंग और कोंग ही योंग से 36 मिनट में 12-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा।

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine