नदी किनारे गिटार की तान, 'आस्मा' के रंग में रंगे सिद्धांत चतुर्वेदी


मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘दो दिवाने एक शहर में’ का नया गाना रिलीज हो गया है, जिसे लेकर अभिनेता ने मजेदार अंदाज में पोस्ट शेयर किया।

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शानदार वीडियो शेयर किया। इसमें वे नदी किनारे बैठे हुए हाथ में गिटार लिए आस्मा गाने में लिपसिंक कर रहे हैं। वीडियो में शांत माहौल के साथ आस्मा का नजारा काफी शानदार नजर आ रहा है, जो गाने की भावना को और भी ज्यादा खास बना रहा है।

अभिनेता ने पोस्ट कर लिखा, “जब गाना आसमान में मिल जाए। जुबिन नौटियाल और हिसाल अव्दुल ने मिलकर जादू रच दिया, दिल को छू लेने वाला संगीत।”

यह गाना इस सीजन का पहला फ्रेश और नया ‘साउंड ऑफ लव’ बताया जा रहा है। गाने में सिद्धांत और मृणाल की क्यूट केमिस्ट्री नजर आ रही है। दोनों के बीच का साइलेंट कनेक्शन, छोटे-छोटे पल और बिना ज्यादा कहे बहुत कुछ बयां करने वाला अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं।

यह गाना रोमांटिक मूड बनाने के लिए परफेक्ट है और वैलेंटाइन सीजन में लोगों के दिलों को छूने वाला साबित हो सकता है। गाने को जुबिन नौटियाल और नीति मोहन ने मिलकर गाया, जबकि अभिरुचि चंद ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। वहीं, हिसाम अब्दुल वहाब ने इसका संगीत तैयार किया है।

इससे पहले फिल्म का टीजर जारी हो चुका है, जिसे देखकर फैंस और भी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि सिद्धांत और मृणाल की केमिस्ट्री दर्शकों के दिलों में जगह बना पाएगी कि नहीं।

रवि उद्यावर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ को संजय लीला भंसाली प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार भी हैं। फिल्म की कहानी एक अनोखे और खूबसूरत रोमांस को दर्शाती है। फिल्म 20 फरवरी को रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एनएस/डीकेपी


Show More
Back to top button