श्याम लाल कॉलेज 10वें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल हॉकी के सेमीफाइनल में


नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस) मेजबान श्याम लाल कॉलेज ने 10वें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इन्विटेशनल हॉकी (महिला एवं पुरुष) टूर्नामेंट 2024 के पांचवे दिन शुक्रवार को हंसराज कॉलेज को 7-1 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

विजेता की तरफ से दीपक और आशीष सहरावत ने दो-दो गोल किए, आशीष गुप्ता, रोहित और प्रवीण ने एक-एक गोल किया और हंसराज कॉलेज से एकमात्र गोल रवि राज ने किया। मैच में एसएनएस हॉकी मैन ऑफ द मैच का अवार्ड श्यामलाल कॉलेज के प्रवीण को मिला।

महिला वर्ग में, विवेकानंद कॉलेज ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को 2-0 से हराया। विवेकानंद कॉलेज की तरफ से सोनिया और किरनजोत ने एक-एक गोल किया। मैच में एसएनएस हॉकी वुमैन ऑफ द मैच का अवार्ड किरनजोत को मिला।

एक अन्य लीग मैच में श्याम लाल कॉलेज एलुमिनी ने श्याम लाल कॉलेज इवनिंग को 5-1 से हरा कर अंतिम चार में प्रवेश किया। श्याम लाल कॉलेज एलुमिनी की तरफ से सरवर ने दो गोल तथा शशिकांत, नमित और अमन ने एक एक गोल किया। मैच का एसएनएस हॉकी मैन ऑफ द मैच अवार्ड श्याम लाल कॉलेज एलुमिनी टीम के श्रवण को मिला।

पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाइनल शनिवार 11:00 बजे श्याम लाल कॉलेज और श्याम लाल कॉलेज एलुमिनी के बीच में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 1:00 बजे खालसा कॉलेज और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज के बीच में खेला जाएगा।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button