शुभांगी अत्रे ने अपसाइक्लिंग पर दिया जोर, कहा- टिकाऊपन और क्रिएटिविटी दोनों साथ हो


मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बताया कि अपसाइकिलिंग क्यों जरूरी है। साथ ही बताया कि कैसे उन्होंने अपने जिंदगी में इसे आजमाया है, जिसमें बांस के टूथब्रश के इस्तेमाल से लेकर पुराने कपड़ों से टेडी बियर बनाने तक शामिल है।

शुभांगी सिटकॉम ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के किरदार के लिए जानी जाती हैं।

एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने अपनी लाइफ में अपसाइक्लिंग को काफी महत्व दिया है, जैसे- टूथब्रश के लिए बांस का इस्तेमाल करने से लेकर पुराने कपड़ों से टेडी बियर बनाना और दोबारा इस्तेमाल की गई कांच की बोतलों से लैंप बनाना। मैं खरीददारी करते समय नेचुरल मैटेरियल चुनती हूं, जैसे-सूती और जूट के बैग।”

शुभांगी ने कहा, “तो चलिए, हम अपनी आदतों को बदलें। चीजों को रीसायकल करें और रोजमर्रा की चीजों को खजाने में बदल दें। हम अफसाइक्लिंग को अपनाएं यानी चीजों को दुबारा इस्तेमाल करना सीखें और उसकी प्रैक्टिस करें। एक ऐसा भविष्य तैयार करें, जहां क्रिएटिविटी और टिकाऊपन एक साथ चले।”

‘भाबीजी घर पर हैं’ में आसिफ शेख, रोहिताश्व गौर और विदिशा श्रीवास्तव भी लीड रोल में हैं।

यह एंड टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे प्रसारित होता है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो शुभांगी ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, ‘दो हंसों का जोड़ा’ और ‘अधूरी कहानी हमारी’ जैसे शो में अपने काम के लिए जानी जाती हैं।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button