श्रुति हासन ने बताया, 'चिल' करने के लिए उनकी पसंदीदा जगह


मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्रुति हासन ने बताया कि चिल करने के लिए उनकी पसंदीदा जगह घर पर उनकी “शानदार कंक्रीट की रसोई” है।

श्रुति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गाजर, प्याज और खीरे के साथ किमची पानी, लहसुन, सोया सॉस और तिल के तेल के साथ सलाद बना रही हैं।

पोस्ट के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मुझे अपने खूबसूरत कंक्रीट की रसोई में आए काफी समय हो गया है, जो चिल करने के लिए मेरी पसंदीदा जगह है। मुझे इनमें से कोई भी रेसिपी बनाए काफी समय हो गया है, जिसे बनाना मुझे बहुत पसंद है, क्योंकि मुझे लोगों के साथ खाना और प्यार बांटना बहुत पसंद है…”

अभिनेत्री ने आगे लिखा, “बोन एपेटिट, इसे बनाना आसान है और यह बहुत हेल्दी और स्वादिष्ट है (यह फ्रिज से निकालते ही और भी स्वादिष्ट लगता है)।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

4 अप्रैल को एक्स पर पोस्ट शेयर कर प्रोडक्शन बैनर सन पिक्चर्स ने घोषणा की थी।

प्रोडक्शन हाउस की ओर से एक पोस्ट में लिखा गया, “कुली 14 अगस्त से दुनिया भर में।”

लोकेश कनकराज के निर्देशन में बनी एक्शन-थ्रिलर ‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा, नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज सहित कई सितारे अहम भूमिकाओं में हैं।

जानकारी के अनुसार अभिनेता आमिर खान भी फिल्म में कैमियो भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म में रेबे, मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

इस फिल्म के जरिए अभिनेता सत्यराज और रजनीकांत लगभग 38 साल बाद एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे।

दोनों आखिरी बार सुपरहिट तमिल फिल्म ‘मिस्टर भारत’ में साथ देखा गया था, जो 1986 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सत्यराज ने रजनीकांत के पिता की भूमिका निभाई थी।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button