श्रुति हासन ने बेड पर लेटे हुए सेल्फी की शेयर, बताया कैसे बीतता है उनका संडे


मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस श्रुति हासन ने बताया कि उनका संडे किस तरह बीतता है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक सेल्फी शेयर की।

फोटो में, एक्ट्रेस कैमरे की ओर देख स्माइल कर रही हैं। वह कलरफुल शर्ट पहनकर बिस्तर पर लेटी है। उन्होंने अपने बालों को बन बनाया हुआ है।

उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “संडे ओवर-स्लीपिंग, सेल्फ लव और बिरयानी के लिए है।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति पहली बार प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ ‘सलार: पार्ट 2 – शौर्यांग पर्वम’ में नजर आएंगी।

यह 2023 की फिल्म ‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ का दूसरा पार्ट है। यह एक गिरोह के नेता की कहानी है, जो एक मरते हुए दोस्त को अन्य आपराधिक गिरोहों से मुकाबला करने का वादा करता है।

एक्ट्रेस फिलिप जॉन द्वारा निर्देशित ‘चेन्नई स्टोरी’ नामक रोमांटिक कॉमेडी में भी दिखाई देने वाली हैं, इसमें विवेक कालरा भी हैं। यह फिल्म तिमेरी एन. मुरारी के 2004 के सबसे ज्यादा बिकने वाली नोवेल का रूपांतरण है, जिसका नाम ‘द अरेंजमेंट्स ऑफ लव’ है।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी


Show More
Back to top button