श्रुति हासन ने खोला राज, आखिर किससे करती हैं सबसे ज्यादा प्यार


मुंबई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हासन अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। पैपराजी हो या उनके फैंस, वे उनसे शादी को लेकर हमेशा सवाल पूछते रहते हैं। इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बड़ा खुलासा किया और बताया कि आखिर वह अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा प्यार किससे करती हैं।

श्रुति ने इंस्टाग्राम पर दो तस्‍वीरें शेयर की, जिसमें वह अपने पिता और एक्टर-डायरेक्टर कमल हासन के साथ नजर आ रही हैं। कमल हासन ब्राउन पैंट और बेबी पिंक हाफ स्लीव टी-शर्ट में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं श्रुति ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दे रही हैं और जमीन पर बैठी हैं। दोनों कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के कैप्शन में अपने प्यार का खुलासा किया।

श्रुति ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”आप हमेशा मेरी जिंदगी की रोशनी और ताकत का जरिया हो, हंसी का कारण हो… मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं अप्पा।”

पिता के लिए प्यार भरे इस पोस्ट को श्रुति के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

बता दें कि श्रुति हासन का पूरा नाम श्रुति राजलक्ष्मी हासन है। उनका जन्म उनके माता-पिता यानी सारिका और कमल हासन की शादी से दो साल पहले हुआ था। कमल और सारिका ने साल 1988 में शादी की थी, जबकि श्रुति का जन्म 28 जनवरी 1986 को तमिलनाडु में हुआ था। शादी के बाद सारिका ने दूसरी बेटी अक्षरा को जन्म दिया।

2004 में कमल और सारिका का तलाक हो गया।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी


Show More
Back to top button