श्री मुरली ने 'बघीरा' का टीजर किया जारी, जबरदस्त एक्शन से भरपूर ड्रामा


मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। कन्नड़ अभिनेता श्री मुरली के 42वें जन्मदिन के अवसर पर निर्माताओं ने ‘बघीरा’ का टीजर लॉन्च किया, जो एक एक्शन से भरपूर ड्रामा है। यह दर्शकों के लिए एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है।

2003 में रोमांटिक फिल्म ‘चंद्र चकोरी’ से डेब्यू करने वाले श्रीइमुराली ‘बघीरा’ में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

एक मिनट 26 सेकंड के टीजर की शुरुआत टैगलाइन “जब समाज जंगल बन जाता है” से होती है। वीडियो में मुख्य अभिनेता श्री मुरली की एक्शन से भरपूर पुलिस अवतार में एक झलक मिलती है। टीजर हमें फिल्म की दुनिया के बारे में जानकारी देता है और हमें उस दिलचस्प ड्रामा से भी परिचित कराता है जिसका फिल्म वादा करती है।

होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जब समाज जंगल बन जाता है… और केवल एक शिकारी न्याय के लिए दहाड़ता है… आप सभी के लिए बघीरा टीजर पेश कर रहा हूं, हमारे ‘दहाड़ते स्टार’ श्रीइमुरली को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

फिल्म का निर्देशन डॉक्टर सूरी ने किया है। श्री मुरली को आखिरी बार 2021 की फिल्म ‘मधगजा’ में देखा गया था, जिसमें आशिका रंगनाथ, जगपति बाबू और देवयानी भी थे। उनकी अगली फिल्म ‘नंदे’ भी है।

होम्बले फिल्म्स को ‘केजीएफ चैप्टर 1 और 2’ और ‘कंतारा’ के लिए जाना जाता है। उनकी अपकमिंग रिलीज ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ है, जिसमें प्रभास अभिनीत और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है। उनके पास पाइपलाइन में ‘टायसन’ भी है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button