श्रेयंका पाटिल और प्रिया मिश्रा भारत 'ए' महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर


मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। श्रेयंका पाटिल और प्रिया मिश्रा चोट के कारण भारत ‘ए’ के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “दोनों खिलाड़ी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं और वर्तमान में अपने रिटर्न-टू-प्ले प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं।”

श्रेयंका पिछले कुछ समय से मैदान से बाहर हैं। पिछले साल जुलाई में महिला एशिया कप के दौरान उन्हें उंगली में चोट लगी थी। इसके बावजूद अक्टूबर में यूएई में हुए टी20 विश्व कप में वह खेली थीं। हालांकि, एक और चोट के कारण वह विमेंस प्रीमियर लीग 2025 से बाहर हो गई थीं।

श्रेयंका और प्रिया दोनों के अनुपलब्ध होने के कारण, बंगाल की बल्लेबाज धरा गुज्जर और उत्तराखंड की ऑलराउंडर प्रेमा रावत को तीनों प्रारूपों के लिए टीम में शामिल किया गया है। धरा को पहले एकदिवसीय और चार दिवसीय टीमों में शामिल किया गया था, जबकि प्रेमा को केवल टी20 के लिए चुना गया था।

इसके अलावा, विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था और हाल ही में ईसीबी डेवलपमेंट महिला इलेवन के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में भी हिस्सा लिया।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 7 से 10 अगस्त तक मैके में टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा, जिसके बाद 13, 15 और 17 अगस्त को नॉर्थ में एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे।

राधा यादव सभी प्रारूपों में टीम का नेतृत्व करेंगी, साथ ही शेफाली वर्मा को भी प्रत्येक टीम में शामिल किया गया है।

भारत ए की नवीनतम टी20 टीम

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेट कीपर), राघवी बिष्ट, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेट कीपर), तनुजा कंवर, जोशीता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, धरा गुज्जर।

भारत ए की वन-डे टीम

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धरा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रेमा रावत, यास्तिका भाटिया।

चार दिवसीय मैच के लिए भारतीय टीम

राधा यादव (सी), मिन्नू मणि (वीसी), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धरा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रेमा रावत।

–आईएएनएस

पीएके/एबीएम


Show More
Back to top button