श्रद्धा कपूर ने संडे के लिए बनाई मजेदार योजना, फैंस से की मीम्स और रील्स में टैग करने की अपील


मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म “स्त्री 2” को मिली जबरदस्त सफलता से गदगद हैं। इस बीच अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी योजना शेयर की है, जो कि उन्होंने रविवार के लिए बनाई हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मजेदार पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने बताया कि वह दिन भर आराम करेंगी और इंस्टाग्राम (मजेदार, फनी रील्स देखेंगी ) स्क्रॉल करेंगी। उन्होंने रविवार को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म “बाजीगर” की एक रील साझा की। उन्होंने वीडियो पर लिखा, “कृपया मुझे मजेदार मीम्स और रील्स में टैग करें। मैं पूरे दिन यही करने की योजना बना रही हूं।“

रील में वह सीन दिखाया गया है, जिसमें जॉनी लीवर एक मेहमान के साथ अजीबोगरीब पल बिताते हैं, अभिनेता गलती से अपनी चाय में गलत सामग्री डाल देते हैं और फिर उन्हें अजीब परिस्थिति का सामना करना पड़ता है।

बता दें कि “बाजीगर” फिल्म इरा लेविन के 1953 के उपन्यास “ए किस बिफोर डाइंग” और 1991 में इसी नाम की फिल्म के रूपांतरण पर आधारित है। फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी कहती है जो अपने परिवार के पतन का बदला लेने के लिए दुश्मनों से बदला लेता है।

इस फिल्म में शाहरुख खान ने पहली बार बतौर खलनायक भूमिका निभाई थी। यह काजोल की पहली सफलता और शिल्पा शेट्टी की पहली फिल्म थी। “बाजीगर” 12 नवंबर 1993 को दीपावली के त्योहार पर रिलीज हुई थी। ब्लॉकबस्टर फिल्म “बाजीगर” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान और काजोल पहली बार पर्दे पर साथ नजर आए थे।

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Show More
Back to top button