श्रद्धा कपूर ने फैंस से पूछा अनोखा सवाल


मुंबई, 16 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर खाने की शौकीन हैं। कई मौकों पर खाने के प्रति अपने प्यार के बारे में वह खुलकर बात करती नजर आई हैं। उनका हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट भी इसी बात की ओर इशारा करता है। उन्होंने इस पोस्ट में अपने प्रशंसकों से अनोखा सवाल भी पूछा है।

‘स्त्री’ फेम अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पपीते के कटोरे के साथ पोज देती नजर आईं। पोस्ट के साथ उन्होंने एक दिलचस्प सवाल भी पूछा है।

अभिनेत्री ने लिखा, “आपको क्या लगता है, मैंने इसमें चाट मसाला डाला या नहीं डाला है?”

अभिनेत्री ने एक और तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्होंने अपने पपीते पर चाट मसाला डाला था। ‘बागी’ फेम अभिनेत्री ने लिखा, “भगवान ने पपीता चाट मसाला के साथ खाने के लिए ही बनाया है।”

इससे पहले श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों को छोटी और प्यारी सी सलाह दी थी, जिसमें उन्होंने दिलचस्प तस्वीर और पोस्ट को शेयर किए थे।

श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में से एक सेल्फी के रूप में है, जबकि दूसरी तस्वीर में वह अपने पालतू डॉग्स के साथ मस्ती करती कैमरे में कैद हुईं। तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एंगल बदलो, रंग नहीं।”

पिछले महीने श्रद्धा कपूर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए प्रशंसकों को वेलेंटाइन डे गिफ्ट के लिए एक बेहतरीन आइडिया सुझाया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि हमें कोई भी ऐसी चीज तोहफे में देनी चाहिए, जिसका इस्तेमाल रोजाना किया जा सके।

वहीं, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को आईफा में सर्वश्रेष्ठ मुख्य भूमिका (महिला) पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। अभिनेत्री को आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, यामी गौतम, नितांशी गोयल जैसे नामों के साथ नॉमिनेट किया गया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा के पास ‘धूम’ फ्रेंचाइजी की फिल्म है, जिसमें वह अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी।

–आईएएनएस

एमटी/एकेजे


Show More
Back to top button