पंजाब में दुकानदार की दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या


चंडीगढ़, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। चंडीगढ़ में शनिवार शाम दो अज्ञात लोगों ने एक दुकानदार की उसकी दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हरजिंदर सिंह जोहल (53) चंडीगढ़ के मॉल रोड पर अपनी दुकान के बाहर बैठे थे, तभी दोनों मोटरसाइकिल पर आए और उन पर गोलियां चला दीं।

पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्‍होंने दम तोड़ दिया।

घटना का एक कथित सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और वे आरोपियों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button