मेरठ में दिनदहाड़े दुकानदार की गोली मारकर हत्या


मेरठ, 1 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी थाना इलाके के एमआईईटी कॉलेज के पास सोमवार दोपहर एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक एसआर स्पोर्ट्स नाम की दुकान चलता था। मृतक की पहचान सुधीर कुमार शर्मा के रूप में हुई। वह मेरठ के परतापुर इलाके का घाट गांव का रहने वाला था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुधीर की दुकान पर दोपहर को करीब एक बजे दो युवक बाइक से आए थे। सुधीर अपनी दुकान के बाहर बैठा था। इसी दौरान एक युवक ने उन पर नजदीक से गोली चला दी। बदमाशों ने सुधीर को करीब दो राउंड गोलियां मारी, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देहात पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने बताया कि दो अज्ञात हमलावरों ने सुधीर कुमार शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

एएसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम


Show More
Back to top button