सौंदर्या रजनीकांत की नई फिल्म की शूटिंग हुई पूरी, अभिशन जीविंथ निभा रहे लीड रोल 


चेन्नई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रोड्यूसर और सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत की नई फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म में अभिशन जीविंथ और अनस्वरा राजन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। 

फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, इसे अभी तक ‘प्रोडक्शन नंबर 4’ कहा जा रहा है। इसके मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म पूरी होने का ऐलान किया। इस फिल्म से ‘टूरिस्ट फैमिली’ के निर्देशक अभिशन जीविंथ एक हीरो के रूप में अपने सफर की शुरुआत करते दिखाई देंगे।

फिल्म की निर्माताओं में से एक सौंदर्या रजनीकांत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “और अब शूटिंग पूरी हो गई। एमआरपी एंटरटेनमेंट – जायन पिक्चर्स की प्रोडक्शन नंबर 4 की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी हो गई है।”

फिल्म की टीम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इसकी शूटिंग चेन्नई और त्रिची में हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि शूटिंग पूरी होने के बाद पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जल्द ही शुरू होगा। जब इस फिल्म की घोषणा हुई थी तभी से ही फैंस इसके लिए उत्साहित थे, क्योंकि इस मूवी में अभिशन जीविंथ लीड रोल में हैं।

अभिशन जीविंथ की डेब्यू फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। इसमें शशिकुमार और सिमरन मुख्य भूमिका में थे। वह ‘टूरिस्ट फैमिली’ में छोटी सी भूमिका में दिखाई दिए थे, लेकिन बतौर मुख्य अभिनेता वह ‘प्रोडक्शन नंबर 4’ से ही डेब्यू करेंगे।

इस फिल्म को जायन पिक्चर्स और मगेश राज पसिलियन की एमआरपी एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसमें अभिशन जीविंथ सत्या नाम के लड़के के किरदार में दिखाई देंगे, जबकि अनस्वरा राजन मोनिशा के रोल में होंगी।

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट संगीतकारों में से एक सीन रोल्डन ने इसके लिए संगीत तैयार किया है। फिल्म का छायांकन कैमरामैन श्रेयस कृष्णा ने किया है। इसका संपादन सुरेश कुमार ने किया है। फिल्म के आर्ट डायरेक्टर राज कमल हैं और इसकी कॉस्ट्यूम डिजाइनर प्रिया रवि हैं। फिल्म की रिलीज डेट और नाम जल्द ही बताई जाएगी।

–आईएएनएस

जेपी/एबीएम


Show More
Back to top button