रितेश देशमुख की फिल्म 'राजा शिवाजी' की शूटिंग रुकी, डांसर की मौत के बाद सेट पर पसरा मातम


मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। एक्टर रितेश देशमुख की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग के दौरान एक हादसे की खबर आई है। दरअसल, फिल्म की कोरियोग्राफी टीम के एक सदस्य की नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान फिल्म में काम करने वाले डांसर सौरभ शर्मा के रूप में हुई है, जो दो दिन से लापता था।

जानकारी के मुताबिक, सतारा जिले के संगम महुली गांव में फिल्म की शूटिंग चल रही थी। इस शूटिंग में सौरभ शर्मा बतौर डांसर गाने का हिस्सा था। गाने में अलग-अलग रंगों के गुलाल उड़ाए जा रहे थे। जब गाने की शूटिंग खत्म हुई तो वह कृष्णा नदी में हाथ धोने चला गया। नदी के तेज बहाव से बेखबर वह तैरने के लिए नदी में उतर गया और बह गया।

इस बारे में तुरंत पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित किया गया। दो दिन चले तलाशी अभियान के बाद उसका शव नदी से बरामद किया गया। इस घटना के चलते फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

फिल्म के बारे में बात करें तो ‘राजा शिवाजी’ महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। एक्टिंग करने के साथ-साथ रितेश इस फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं। फिल्म में भाग्यश्री भी अहम भूमिका में हैं। यह मराठी और हिंदी दो भाषाओं में रिलीज की जाएगी।

एक्टर के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह जल्द ही फिल्म ‘रेड 2’ में विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म 1 मई को रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन, तमन्ना भाटिया, सौरभ शुक्ला, वाणी कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और रजत कपूर भी लीड रोल में हैं।

रितेश को खलनायक का रोल देने पर फिल्म के निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे हमेशा से रितेश का काम पसंद आया है। हम सभी जानते हैं कि कॉमिक रोल हो या खलनायक की भूमिका, वह सभी किरदार शानदार तरीके से निभाते हैं। वह असल में बेहतरीन कलाकार हैं। पिछले साल मैंने उनके साथ एक सीरीज में काम किया था, जिसमें उन्होंने अहम किरदार निभाया था। तब मैंने तय कर लिया था कि मैं भविष्य में एक बार जरूर उनके साथ काम करूंगा।”

उन्होंने बताया, “‘रेड 2’ की स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद मैं उनसे मिला और उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई। उन्हें यह काफी पसंद आई, उन्हें खलनायक का किरदार काफी अच्छा लगा और इस तरह वह फिल्म में शामिल हुए। मुझे बहुत खुशी है कि वह फिल्म का हिस्सा हैं।”

–आईएएनएस

पीके/एकेजे


Show More
Back to top button