माइनस डिग्री तापमान के बीच जॉर्जिया में हुई 'मंगल लक्ष्मी' की शूटिंग, दीपिका सिंह ने बताया रोमांचक अनुभव


मुंबई, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। कलर्स चैनल के लोकप्रिय धारावाहिक ‘मंगल लक्ष्मी’ की पहली बार इंटरनेशनल लोकेशन पर शूटिंग हुई है। शो में मुख्य किरदार मंगल का रोल प्ले करने वाली अभिनेत्री दीपिका सिंह ने जॉर्जिया में बेहद ठंडे मौसम में शूटिंग की, जहां तापमान माइनस डिग्री तक पहुंच गया था। दीपिका ने इसे अपने करियर का खास अनुभव बताया।

‘मंगल लक्ष्मी’ शो की कहानी में नया मोड़ आया है। मंगल एक कुकिंग प्रतियोगिता ‘पहला स्वाद’ जीतकर जॉर्जिया जाती है। उसके साथ उर्वशी उपाध्याय ‘कुसुम’ और नमन शॉ ‘आदित’ भी जाते हैं। कहानी में रोमांच, खतरा और भावनात्मक उथल-पुथल भी आते हैं, जो दर्शकों को खासा पसंद आएंगे। घर से दूर रिश्तों की परीक्षा होती है, पुरानी भावनाएं फिर उभरती हैं और कई अनकहे राज खुलने लगते हैं।

जॉर्जिया में शूटिंग के बारे में दीपिका सिंह ने कहा, “ ‘मंगल लक्ष्मी’ प्यार, धैर्य और हिम्मत की कहानी है। दर्शकों ने हर कदम पर हमारा साथ दिया है। हम साथ रोए, साथ मुस्कुराए और हर छोटी जीत मनाई। जॉर्जिया में शूटिंग उस साथ का पुरस्कार लगता है। बहुत कम शोज को विदेश में शूट करने का मौका मिलता है। मैं शुक्रगुजार हूं कि हमारी कहानी को यह विश्वास मिला।”

दीपिका ने आगे बताया, “यह ट्रैक मेरे लिए खास है क्योंकि यह मंगल को और मुझे एक एक्टर के रूप में अनजान जगह पर ले गया। हम माइनस डिग्री तापमान में शूट कर रहे थे। ऐसी ठंड और मुश्किलों की हमें आदत नहीं थी। शारीरिक रूप से यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सेट के आराम से बाहर निकलना बहुत रोमांचक भी लगा। इससे मुझे खुद को नई तरह से काम करने, ढलने और सीमाएं बढ़ाने का मौका मिला। हमने इस चैप्टर को और भी शानदार बनाने के लिए पूरी मेहनत की है। उम्मीद है दर्शक हमारी कोशिश महसूस करेंगे और मंगल की इस नई यात्रा का आनंद लेंगे।”

‘मंगल लक्ष्मी’ में दीपिका सिंह मंगल का मजबूत किरदार निभा रही हैं, जो परिवार और रिश्तों के लिए सब कुछ सहती है। यह इंटरनेशनल ट्रैक शो को नई ऊंचाई देगा। शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे कलर्स पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Show More
Back to top button