खत्म हुई ‘ग्लोरी’ की शूटिंग, पुलकित ने शेयर किया नोट, पत्नी और टीम पर लुटाया प्यार


मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। अभिनेता पुलकित सम्राट की अपकमिंग फिल्म ‘ग्लोरी’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। प्रशंसकों को जानकारी देते हुए अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने न केवल फिल्म की टीम बल्कि अपनी पत्नी, अभिनेत्री कृति खरबंदा के लिए भी खूबसूरत लाइन लिखी।

इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने किरदार की ताकत और खूबसूरती से रूबरू कराया।

पुलकित ने लिखा, “ ग्लोरी की शूटिंग खत्म हो चुकी है, मगर उसकी आग नहीं। एक भूमिका के रूप में शुरू हुआ मेरा सफर गहरे रूप से मेरे व्यक्तित्व से जुड़ चुका है। इस भूमिका ने मुझे काफी कुछ सिखाया। मैं शूटिंग के दौरान खून से लथपथ, चोटिल, टूटा हुआ था…यह कोई शूटिंग नहीं, यह आत्मा की सर्जरी थी!”

अभिनेता ने आगे बताया, “पंजाब की ठंड में सुबह 5 बजे उठना और तब तक काम करना जब तक की शूटिंग खत्म न हो जाए। राउंड जो ‘कट’ पर नहीं रुकते थे… हर फ्रेम के लिए जी तोड़ मेहनत किया।“

अपनी टीम का आभार जताते हुए उन्होंने लिखा, “करण अंशुमान आपका धन्यवाद, कनिष्क मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है! कर्मण्य, आपने मेरे किरदार को एनर्जी और ताकत के साथ आकार दिया। वैभव विशाल, आपके डायलॉग शानदार रहे। टीम नेटफ्लिक्स, एक ऐसी कहानी का समर्थन करने के लिए धन्यवाद जो दिल को छू जाती है।”

एक्शन टीम, आप लोगों ने मुझे सिखाया कि कैसे गिरना है और एक हीरो की तरह उठना है और बेहतरीन तरीके से ट्रेनिंग दी।

पोस्ट के अंत में उन्होंने अपनी पत्नी, अभिनेत्री कृति खरबंदा की तारीफ करते हुए लिखा, “मेरी खूबसूरत पत्नी कृति खरबंदा को प्यार और धन्यवाद। मैं जब भी सेट से घर पर पहुंचा, तुमने मेरी मदद की और हमेशा मेरी ताकत की तरह मेरे साथ खड़ी रही। आई लव यू।”

‘ग्लोरी’ में अपने किरदार के नाम का जिक्र करते हुए अभिनेता ने आगे लिखा, “रवि का काम अभी खत्म नहीं हुआ है। उसने अभी शुरुआत की है! नेटफ्लिक्स पर जल्द मिलते हैं।”

–आईएएनएस

एमटी/जीकेटी


Show More
Back to top button