'मैच फिक्सिंग' के संदेह के चलते बुरे फंसे शोएब मलिक, फ्रेंचाइजी का मिला समर्थन


ढाका, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक उस समय विवादों में आ गए जब कथित तौर पर मैच फिक्सिंग के संदेह में उनका बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) अनुबंध रद्द कर दिया गया।

ये अटकलें तब सामने आईं जब फॉर्च्यून बरिशाल के लिए खेलने वाले मलिक ने खुलना टाइगर्स के खिलाफ मैच में एक ही ओवर में तीन नो-बॉल फेंकी।

जबकि, सोशल मीडिया पर मलिक के अनुबंध समाप्ति को मैच फिक्सिंग के संदेह से जुड़े होने की खबरों से जोड़ा जाने लगा।

हालांकि, बरिशाल टीम के मीडिया मैनेजर सिकंदर ने ऐसे दावों का खंडन किया और कहा कि “मलिक का अनुबंध आपसी समझौते के माध्यम से समाप्त किया गया था।”

मीडिया रिपोर्ट्स के उलट मलिक ने खुद मैच फिक्सिंग के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पूर्व-निर्धारित व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के लिए दुबई में थे और उन्होंने वापस आकर बरिशाल के लिए खेलने की इच्छा व्यक्त की।

हालांकि, उन्होंने दावा किया कि लीग प्रशासन उनके प्रस्ताव से सहमत नहीं था, जिसके कारण उनका अनुबंध समाप्त हो गया।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर


Show More
Back to top button