गंगा के पानी में कीटाणु, लोगों को किया जा रहा गुमराह : शिवपाल यादव


लखनऊ, 25 फरवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने मंगलवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब सीपीसीबी की रिपोर्ट पर भी सवाल किए जा रहे हैं। ऐसा करके यह लोग केंद्र सरकार को ही चुनौती दे रहे हैं।

इसके बाद उन्होंने गंगा की सफाई नहीं किए जाने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह लोग आठ साल में गंगा को साफ नहीं कर पाए। गंगा के पानी में कीटाणु है। यह लोग केवल लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं। लेकिन, अब इस रवैए को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने महाकुंभ को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा। कहा कि यह लोग आस्था और व्यवस्था का समन्वय स्थापित करने में नाकाम रहे हैं। अव्यवस्था की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने सलाह दी कि राज्य सरकार आस्था और व्यवस्था का समन्वय स्थापित करे और यह सुनिश्चित करे कि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं हो। लेकिन, मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है।

इससे पहले 19 फरवरी को भी उन्होंने मीडिया से बातचीत में गंगा की सफाई को लेकर सवाल उठाए थे। कहा था कि महाकुंभ के दौरान गंगा की सफाई के लिए क्या ठोस कदम उठाए गए।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा था कि प्रयागराज के संगम का पानी नहाने योग्य नहीं है और इसमें फेकल कोलीफॉर्म की मात्रा अधिक पाई गई है। यह स्पष्ट करता है कि गंगा मैली हो चुकी है और उसका पानी आचमन लायक भी नहीं बचा है।

शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार अब तक गंगा को साफ करने में नाकाम रही है, लेकिन भाजपा नेता केवल सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा था कि भाजपा के लोग केवल इसी तरह की बातें करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं।

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी


Show More
Back to top button