शेखर रवजियानी ने 'इश्क-ए-मरीज' के लिए 17 वर्षीय प्रतिभाशाली कलाकार के साथ किया काम

शेखर रवजियानी ने 'इश्क-ए-मरीज' के लिए 17 वर्षीय प्रतिभाशाली कलाकार के साथ किया काम

मुंबई, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। म्यूजिक कंपोजर-सिंगर शेखर रवजियानी ने अपने 14वें सिंगल ‘इश्क-ए-मरीज’ का अनावरण किया है, जिसमें उनके म्यूजिक स्कूल के 17 वर्षीय प्रतिभाशाली छात्र को दिखाया गया है।

यह सॉन्ग शेखर द्वारा कंपोजर और गाया गया है, जिसे रजत अरोड़ा ने लिखा है और इसमें अनुज दानैत, शिवम सेनगुप्ता और ग्लोबल स्कूल-शेखर रवजियानी स्कूल ऑफ म्यूजिक (जीएसएसआरएसएम) के छात्र जेहलिन शामिल हैं।

इस बारे में बात करते हुए, शेखर ने कहा: “जीएसजी के तहत 12 संस्थानों में से एक जेहलिन, मेरे सबसे होनहार छात्रों में से एक रहा है और मुझे उसकी शाइन देखकर बहुत गर्व है क्योंकि वह मेरे लेटेस्ट सिंगल में सिंगर्स में से एक है।”

17 वर्षीय छात्र ने कहा: “मैं ग्लोबल स्कूल ग्रुप, रवजियानी, मेरे परिवार और हर किसी का बहुत आभारी हूं जिन्होंने ऐसा करने में मेरा समर्थन किया। यह वास्तव में एक सपने के सच होने जैसा क्षण है और मुझे विश्वास है कि यह अद्भुत अवसर म्यूजिक इंडस्ट्री में मेरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।”

यह गाना रिकॉर्ड लेबल गरुड़ा म्यूजिक के तहत रिकॉर्ड किया गया है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine