छोटे पर्दे पर डेब्यू कर रही शेफाली जरीवाला, कहा- ''शैतानी रस्में' जैसी कहानी का इंतजार था'


मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, जो अपकमिंग शो ‘शैतानी रस्में’ से टीवी पर डेब्यू करने जा रही हैं, ने कहा कि वह पहले टीवी रोल्स पर विचार करने के लिए बहुत मनमौजी थी, वह टीवी शो के स्टोरी और कॉन्सेप्ट के मोनोटोनी से जुड़ नहीं पाती थी।

शेफाली ने अपने टीवी डेब्यू और इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह पर चर्चा की।

एक नई चुनौती को स्वीकार करते हुए, शेफाली ‘शैतानी रस्में’ के साथ छोटे पर्दे पर नजर आएंगी।

उन्होंने कहा: “मेरा मानना ​​है कि मैं पहले टीवी रोल्स पर विचार करने के लिए बहुत मनमौजी थी। मैं टीवी शो के स्टोरी और कॉन्सेप्ट के मोनोटोनी से जुड़ नहीं पाई।”

पूर्व ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट ने शेयर किया: “जब मुझे ‘शैतानी रस्में’ का हिस्सा बनने का अवसर दिया गया, तो मैंने तुरंत ‘हां’ कह दी। ऐसा लगा कि यह मेरे लिए टीवी के बारे में जानने का सही अवसर है क्योंकि यह बहुत ही अलग कॉन्सेप्ट पेश करता है।”

उन्होंने आगे कहा, “एक कलाकार के रूप में मैं दिलचस्प कहानी की भूखी हूं और यह वही है जिसका मैं इंतजार कर रही थी।”

‘शैतानी रस्में’ का प्रीमियर जल्द ही स्टार भारत पर होगा।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button