'शैतानी रस्में' में अपने किरदार कपालिका के लिए मैंने खुद को बेडरूम में भी बंद कर लिया: शेफाली जरीवाला


मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, जो अपकमिंग शो ‘शैतानी रस्में’ से टीवी पर डेब्यू करने जा रही हैं, ने अपने किरदार कपालिका और इंटेंसिव वर्कशॉप्स के बारे में खुलकर बात की है।

शेफाली ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा, “मैं असल जिंदगी में भी कपालिका का किरदार जी रही हूं।”

उन्होंने कहा, ”मैं अपने किरदार को बेस्ट देना चाहती हूं, इसलिए मैंने कपालिका की तरह रहना शुरू कर दिया। मेरा चलना-फिरना, मेरी बातचीत, यहां तक कि लोगों के प्रति मेरी प्रतिक्रियाएं- मैंने कपालिका के व्यक्तित्व के अनुरूप बनने के लिए सब कुछ बदल दिया। किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए मैंने खुद को बेडरूम में भी बंद कर लिया।”

शेफाली ने चित्रण को सहज बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

शेफाली ने आगे कहा, “मेरा किरदार थोड़ा डार्क है और मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि लोग स्क्रीन पर शेफाली और कपालिका के बीच अंतर न पहचान सकें। मैं इसी पर जोर दे रही हूं।”

‘शैतानी रस्में’ में विभव रॉय और नकियाह हाजी भी मुख्य भूमिका में हैं। यह जल्द ही स्टार भारत पर प्रसारित होगा।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button