मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर शशि पांजा का पलटवार, बोलीं- यह सिनेमा नहीं, हकीकत है

कोलकाता, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं के हालिया बयानों को लेकर सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती तथा भाजपा नेता अर्जुन सिंह के बयानों पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की वरिष्ठ मंत्री शशि पांजा ने पलटवार किया है।
उन्होंने भाजपा नेताओं पर भावनात्मक उकसावे, सांप्रदायिक भाषा और संवैधानिक मर्यादाओं से बाहर जाने का आरोप लगाया।
भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शशि पांजा ने कहा कि जो लोग कभी किसी ब्लड डोनेशन कैंप में खून की एक बूंद तक दान नहीं करते, वही लोग भारत और हिंदुत्व के लिए आखिरी सांस और खून की आखिरी बूंद तक लड़ने की बातें करते हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “यह कोई सिनेमा नहीं है, यह हकीकत है। आम लोगों और देश की भावनाओं के साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए।”
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के मतदाताओं से तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ वोट करने की अपील की थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि बंगाल को बांग्लादेश न बनने दें। इस बयान के बाद राजनीतिक विवाद और तेज हो गया।
वहीं, भाजपा नेता अर्जुन सिंह के बयानों पर भी शशि पांजा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अर्जुन सिंह की बातों से साफ झलकता है कि भाजपा अब संवैधानिक दायरे में काम नहीं कर रही है। उनके लिए संवैधानिक सीमाओं को पार करना अब आम बात हो गई है। ऐसे बयान पूरी तरह से सांप्रदायिक हैं और समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “किसने उन्हें यह हक दिया है कि वे किसी भी व्यक्ति को ‘जिहादी’ कहें? उनके भाषण खुद ही आक्रामकता और हिंसा से भरे होते हैं।” मंत्री ने कहा कि इस तरह की भाषा लोकतंत्र और संविधान की भावना के खिलाफ है।
शशि पांजा ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पहले बंगाल के इतिहास को जानना चाहिए।
–आईएएनएस
वीकेयू/डीकेपी