अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में तेजी, अदाणी एंटरप्राइजेज में 8 फीसदी बढ़ोतरी


नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। भारतीय सूचकांक में भी तेज उछाल आया, जिसमें प्रमुख अदाणी एंटरप्राइजेज 8 फीसदी की छलांग लगाकर शीर्ष पर रही।

अदाणी एंटरप्राइजेज (एईएल) के शेयरों में उछाल 30-शेयर बीएसई सेंसेक्स में इसके शामिल होने की संभावना की खबरों के बीच आया, जो बेंचमार्क इंडेक्स के आगामी पुनर्गठन में विप्रो की जगह लेगा, जिसकी घोषणा शुक्रवार को की जा सकती है।

आईआईएफएल अल्टरनेटिव रिसर्च ने एक नोट में कहा, “हम अदाणी एंटरप्राइजेज को शामिल करने और विप्रो को सेंसेक्स से बाहर करने की उम्मीद करते हैं।”

गुरुवार को बीएसई पर एईएल का स्टॉक 8.01 फीसदी बढ़कर 3,391.20 रुपये पर पहुंच गया।

समूह की अन्य कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स ने 4.72 फीसदी की छलांग लगाई, जबकि एसीसी लिमिटेड 2.86 फीसदी बढ़ी।

एनडीटीवी के शेयरों में 7.56 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, अदाणी पावर में 2.79 फीसदी, अदाणी टोटल गैस में 2.30 फीसदी, जबकि अंबुजा सीमेंट्स में 2.09 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

अदाणी विल्मर के शेयरों में 1.85 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 1.25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 1.17 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

अदाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों का अब संयुक्त बाजार मूल्यांकन 17.23 लाख करोड़ रुपये है।

इस बीच, अमेरिका स्थित वैश्विक ब्रोकरेज कैंटर फिट्जगेराल्ड ने अदाणी एंटरप्राइजेज के स्टॉक को 4,338 रुपये का लक्ष्य मूल्य दिया है।

–आईएएनएस

एसजीके/


Show More
Back to top button