आतंकवादियों की तस्वीरें साझा करना जघन्य अपराध, नीरज कुमार का कांग्रेस पर निशाना


पटना, 13 मई (आईएएनएस)। बिहार में सियासी घमासान एक बार फिर तेज हो गया है। बिहार कांग्रेस इकाई की ओर से पहलगाम से जुड़ा एक पोस्टर जारी करने पर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे “घिनौना कृत्य” और “जघन्य अपराध” करार देते हुए कांग्रेस पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस का यह कदम न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि देश की सुरक्षा और सैन्य बलों के पराक्रम पर सवाल खड़ा करता है।

नीरज कुमार ने कहा, “कांग्रेस ने आतंकियों की तस्वीर साझा की, लेकिन उसे न तो राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गृह मंत्रालय या विदेश मंत्रालय के साथ टैग किया। यह क्या दर्शाता है? क्या कांग्रेस को आतंकियों का ठिकाना मालूम है? अगर हां, तो वह लोकेशन सार्वजनिक करे।”

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बीएसएफ के एक सब-इंस्पेक्टर ने शहादत दी, और कांग्रेस का यह पोस्टर सैन्य बलों के बलिदान का अपमान है।

जेडीयू प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन का जिक्र करते हुए कहा, “पाकिस्तान (और पीओके) में आतंकी शिविर को ध्वस्त करने के बाद भारत ने कड़ा संदेश दिया है। अगर कोई भारत की ओर आंख उठाने की गलती करता है, तो सेना उसे सटीक और कठोर जवाब देगी।”

नीरज कुमार ने कांग्रेस से अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की और कहा, “यह पोस्टर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। बिहार कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह आतंकवाद के खिलाफ है या नहीं।”

बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने कल राष्ट्र को संबोधित किया और भारतीय सेना को सलाम किया। आज, उन्होंने स्वयं आदमपुर एयरबेस जाकर सेना को सलाम किया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हमारी सेना ने देश के गौरव और सम्मान को बरकरार रखा है।”

भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, “भारत ने आतंकवाद के खिलाफ मजबूत लड़ाई शुरू की है, और इसके परिणामस्वरूप, सिंधु नदी के पानी पर पाकिस्तान के लिए कोई व्यापार, कोई बातचीत और कोई अधिकार नहीं होगा। अगर पाकिस्तान भारत की धरती पर कोई आतंकवादी गतिविधि करने की कोशिश करता है, तो उसे न केवल अपने कृत्य के लिए परिणाम भुगतने होंगे, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा उसे उसकी जगह भी दिखा दी जाएगी। यह भारत सरकार का सीधा संदेश है।”

कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी पोस्टर में लिखा गया है, ” ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अधूरा है, जब तक पहलगाम के दरिंदे जिंदा हैं?”

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे


Show More
Back to top button