शेन वॉटसन ने हेड और कमिंस की जमकर की तारीफ

शेन वॉटसन ने हेड और कमिंस की जमकर की तारीफ

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। दो बार के विश्व कप विजेता शेन वॉटसन ने अहमदाबाद में मेजबान भारत पर ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप फाइनल में यादगार जीत के बाद ट्रैविस हेड और पैट कमिंस की प्रशंसा की है।

अहमदाबाद में खेले गए विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।

इस जीत में ऑस्ट्रेलिया के हीरो रहे ट्रैविस हेड, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया है।

हेड ने पहले रोहित शर्मा का शानदार कैच लपका और भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया। फिर, शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम की जीत पक्की की।

ऑस्ट्रेलिया के छठे क्रिकेट विश्व कप खिताब के बाद आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट के नए एपिसोड में बोलते हुए वॉटसन ने शुरुआती बल्लेबाजों की निरंतर आक्रामकता की सराहना की।

वॉटसन ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि हेड एक शानदार बल्लेबाज हैं। वह खेल को आगे बढ़ाता है। एक बार जब वह अपनी लय हासिल कर लेता है, जैसा कि हमने लगभग 50 या 60 रनों के बाद देखा, तो उसे आउट करना काफी मुश्किल हो जाता है।”

टूर्नामेंट की शुरुआत में दो हार के बाद कमिंस सवालों के घेरे में आ गए। लेकिन वॉटसन ने कमिंस की कप्तानी और रणनीति को सलाम किया है।

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम

E-Magazine