चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगने से हमारी आर्थिक और राजनीतिक जीत हुई : शांभवी चौधरी

पटना, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका की ओर से चीन पर लगाए गए 125 प्रतिशत टैरिफ के फैसले को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने आर्थिक और राजनीतिक जीत बताया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक जीत नहीं है, बल्कि एक राजनीतिक जीत भी है।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “यह सिर्फ आर्थिक जीत नहीं है, बल्कि एक महत्वपूर्ण राजनीतिक जीत भी है। भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाए रखी है। अस्थिर भू-राजनीतिक स्थिति, पड़ोसी देशों पर टैरिफ में वृद्धि और व्यापार युद्ध के बावजूद भारत ने अपनी गरिमा और अस्तित्व को बनाए रखते हुए रणनीतिक रूप से अपने एजेंडे को आगे बढ़ाया है। यह वाकई सराहनीय है।”
उन्होंने आगे कहा, “एक तरफ हमारे पड़ोसी मुल्क पर अमेरिका की ओर से टैरिफ बढ़ा दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर भारत ने अपने अस्तित्व को बरकरार रखा है। मुझे लगता है कि जिस तरह से हम आगे बढ़ रहे हैं, उस तरीके से सभी देश एक-दूसरे पर निर्भर होते जा रहे हैं। आने वाले समय में विश्व स्तर पर भारत अपने मुकाम को आगे बढ़ाएगा, जो विकसित भारत की दिशा में अहम कदम होगा।”
शांभवी चौधरी ने कहा, “जब टैरिफ का मुद्दा उठा तो इसका असर शेयर बाजारों पर पड़ा। हालांकि, पीएम मोदी ने इस मुद्दे को ध्यान में रखा और प्राथमिकता को तवज्जो दी। मोदी सरकार ने टैरिफ के मुद्दे पर धैर्य दिखाया, जो भारत के लिए फायदेमंद साबित हुआ है।”
सांसद शांभवी चौधरी ने भारत की विदेश नीति की तारीफ की। उन्होंने कहा, “देश की विदेश नीति अच्छे तरीके से आगे बढ़ी है। अगर दूसरे देशों पर नजर डालें तो वे ट्रेड युद्ध में फंस जाएंगे, क्योंकि जिन पर टैरिफ बढ़ाया जाएगा, वे आर्थिक और राजनीतिक रूप से गंभीर स्थिति में आ जाएंगे। हालांकि, भारत अपनी स्थिति को मजबूत रखे हुए है और बिना किसी दबाव में अपनी नीतियों को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।”
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “किसी भी फैसले पर आलोचना तुरंत शुरू हो जाती है। मगर, मुझे लगता है कि आलोचना में सरकार और भी बेहतर तरीके से काम करती है। मेरा मानना है कि इन सबके बीच भारत को फायदा हो, यही हमारे लिए अहम बात है।”
–आईएएनएस
एफएम/एबीएम