शक्‍ति आनंद ने मनाया 21 साल की शादी का खास जश्न, कहा- 'साई अभी भी मेरी सबसे पसंदीदा को-स्टार'


मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। टीवी इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम करने वाले कलाकारों की व्यक्तिगत और प्रोफेशनल लाइफ उनके चाहने वालों के लिए बेहद खास होती हैं। ऐसे ही एक जोड़ी हैं शक्ति आनंद और साईं देओधर, जिनकी शादी को 21 साल पूरे हो गए हैं। इस कड़ी में शक्ति ने अपनी शादी की 21वीं सालगिरह के मौके पर एक खास पोस्ट साझा किया।

शक्‍ति आनंद ने अपनी पत्नी साईं देओधर के लिए इंस्टाग्राम पर एक खास नोट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनकी जिंदगी में साईं हमेशा उनकी सबसे अच्छी दोस्त और को-स्टार रही हैं।

उन्होंने अपने पोस्ट में साथ में बिताए गए पलों की एक खूबसूरत रील साझा की और पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ”मेरी सबसे अच्छी दोस्त साईं देओधर के साथ शादी के 21 साल पूरे। शादी के दिन से आज तक, आप मेरी अभी भी सबसे पसंदीदा को-स्टार हैं। आपको शादी की सालगिरह की बधाई।”

बता दें कि शक्‍ति और साईं ने 2005 में शादी की थी और 2011 में अपनी बेटी का स्वागत किया। दोनों ने अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना किया है और अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। शक्‍ति ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली में मेडिकल एग्जामिनर के रूप में की थी और वहीं से उन्हें टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम करने का मौका मिला। उन्होंने टेलीफिल्म ‘नयन ज्योति’ में अंधे लड़के का किरदार निभाया और धीरे-धीरे टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई।

शक्ति ने कई लोकप्रिय टीवी शोज में काम किया, जैसे ‘गोद भराई’, ‘भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप’, ‘सुपरकॉप्स वर्सेज सुपरविलेन्स’, ‘गंगा’, और ‘तेनाली रामा’। उन्हें ‘चन्ना मेरेया’ में अंबेर सिंह के रूप में देखा गया। वर्तमान में वह ‘महादेव एंड सन्स’ में महादेव के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो एक सख्त पिता हैं। शो में परिवार में जनरेशन के बीच तनाव को दिखाया गया है।

साईं देओधर भी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्हें ‘सारा आकाश’ में फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोनिका सिंह कोचर, ‘एक लड़की अनजानी सी’ में अनन्या सचदेव समर्थ और ‘उड़ान’ में कस्तूरी सिंह के किरदारों के लिए याद किया जाता है। उन्होंने ‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसे शो में भी काम किया।

इसके अलावा, दोनों ने साथ में ‘नच बलिए’ के पहले सीजन में भी हिस्सा लिया था।

–आईएएनएस

पीके/एएस


Show More
Back to top button