अफगान सीमा के पास आतंकी हमलों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के सात सदस्यों की मौत

अफगान सीमा के पास आतंकी हमलों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के सात सदस्यों की मौत

इस्लामाबाद, 12 मई (आईएएनएस/डीपीए)। अफगानिस्तान की सीमा के पास दो अलग-अलग हमलों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कम से कम सात सदस्यों की मौत हो गई है। सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।

सेना ने बताया कि पहले हमले में वजीरिस्तान प्रांत के दत्ता खेल इलाके में शनिवार को बम डिस्पोजल दस्ते के वाहन को आईईडी से निशाना बनाया गया। विस्फोट के बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

इस हमले में सुरक्षा बलों के पांच सदस्यों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।

दूसरा हमला मीर अली क्षेत्र में हुआ जिसमें दो सैनिक मारे गये। वहां आतंकवादियों ने एक चेकप्वाइंट को निशाना बनाया।

अफगानिस्तान में 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान में पाकिस्तानी तालिबान के हमले बढ़ गये हैं।

कुछ दिन पहले उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों ने लड़कियों के एक स्कूल में बम विस्फोट किया था।

–आईएएनएस

एकेजे/

E-Magazine