गोवा के सनबर्न फेस्टिवल में मोबाइल चोरी करने के आरोप में सात गिरफ्तार


पणजी, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। गोवा पुलिस ने सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान 25 लाख रुपये मूल्य के महंगे मोबाइल फोन चुराने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने बताया कि वागाटोर, बर्देज़ में सनबर्न उत्सव के दौरान सक्रिय अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्यों को अंजुना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

चोरों की कार्यप्रणाली ऐसी थी कि वे म्यूजिक प्रेमियों को निशाना बनाते थे। जब वे सनबर्न फेस्टिवल का आनंद ले रहे होते थे तो उनके हाई-एंड मोबाइल फोन चुरा लेते थे।

उन्होंने कहा कि अंजुना पुलिस ऐसी घटना के लिए पहले से ही तैयार थी। त्योहार के दौरान ऐसे चोरों पर नजर रखने के लिए सिविल कपड़ों में टीमें तैनात की गई थीं।

पुलिस टीम ने एक सफलता हासिल की और आखिरकार महाराष्ट्र से सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया और आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने आगे कहा, ”जब्ती के दौरान, हमने विभिन्न ब्रांडों के 29 हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनकी कीमत 25 लाख रुपये है।”

–आईएएनएस

एफजेड/सीबीटी


Show More
Back to top button