काउंटी चैंपियनशिप में नजर आएंगे सेनुरन मुथुसामी, केंट ने ऑलराउंडर को साइन किया


नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। साउथ अफ्रीकी स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी पहली बार काउंटी चैंपियनशिप और वाइटैलिटी ब्लास्ट क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब केंट ने मुथुसामी को 2026 काउंटी सीजन के ज्यादातर मुकाबलों के लिए साइन किया है।

सेनुरन मुथुसामी केंट में पूरे 20 ओवर के कैंपेन में खेलेंगे। इसके साथ 8 काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। टी20 ब्लास्ट 2026 की शुरुआत 22 मई से होगी, जिसके लिए वह क्लब से जुड़ेंगे और सीजन के अंत तक उनके साथ रहेंगे।

मुथुसामी ने सोमवार को एक बयान में कहा, “मैं एक लंबे इतिहास वाले क्लब के लिए पहली बार काउंटी चैंपियनशिप और वाइटैलिटी ब्लास्ट क्रिकेट खेलने की चुनौती का इंतजार कर रहा हूं। मैंने अपने उन साथियों से केंट के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं, जो पहले वहां खेल चुके हैं।”

केंट के क्रिकेट डायरेक्टर साइमन कुक ने कहा, “आने वाली गर्मियों के अधिकांश हिस्से के लिए एक मल्टी-फॉर्मेट इंटरनेशनल टैलेंट को अपने साथ जोड़कर हम बेहद खुश हैं। वह एक अत्यंत बहुमुखी खिलाड़ी हैं, जो चैंपियनशिप क्रिकेट में मिडिल और लोअर-ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। सीजन के अंतिम दौर में, जब पिचें आमतौर पर स्पिन के लिए अधिक अनुकूल होती हैं, तब वह हमारे लिए एक अहम हथियार साबित होंगे। वाइटैलिटी ब्लास्ट में वह पारी के अंतिम ओवरों में बाएं हाथ से आक्रामक बल्लेबाजी का विकल्प देने के साथ-साथ मिडिल ओवर्स में किफायती स्पिन विकल्प भी उपलब्ध कराते हैं।”

31 वर्षीय मुथुसामी साउथ अफ्रीका की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने लॉर्ड्स में 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी। साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले मुथुसामी ने अब तक 8 टेस्ट में 23 विकेट लिए हैं, जबकि 5 वनडे मुकाबलों में 6 विकेट और 5 टी20 मुकाबलों में 5 विकेट निकाल चुके हैं। उन्होंने 115 मैचों में 10 फर्स्ट-क्लास शतक बनाए हैं। इसके साथ ही टी20 में 6.62 की औसत से 81 विकेट भी लिए हैं।

मुथुसामी ने पिछले साल नवंबर में भारत के विरुद्ध 109 रन की पारी खेली थी। उनकी इस पारी के साथ प्रोटियाज ने ऐतिहासिक 2-0 से सीरीज जीत हासिल की थी।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button