शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 287.60 अंक फिसला
मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 287.60 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरावट के साथ 83,409.69 और निफ्टी 88.40 अंक या 0.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,453.40 पर था।
गिरावट का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी बैंक 460.25 अंक या 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,999.20 पर था। इसके अलावा एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, इन्फ्रा और पीएसई लाल निशान में बंद हुए। ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल और कमोडिटी हरे निशान में बंद हुए।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 82.80 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,667.25 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 78.60 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,977.10 पर था।
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और एचयूएल टॉप गेनर्स थे। बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, बीईएल, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई टॉप लूजर्स थे।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना कि टैरिफ समय सीमा से पहले मिश्रित वैश्विक संकेत निवेशकों को सतर्क कर रहे हैं। बाजार का ध्यान धीरे-धीरे जरूरी पहली तिमाही की आय पर जा रहा है, जिससे अधिक उम्मीदें हैं। मजबूत मैक्रोइकॉनोमिक फंडामेंटल और बढ़े हुए सरकारी खर्च जैसे अंतर्निहित रुझान बाजार की मजबूती का समर्थन कर रहे हैं।
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला था। सुबह करीब 9.23 बजे, सेंसेक्स 225.5 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 83,922.79 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 58.75 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 25,600.55 पर था।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1 जुलाई को अपनी बिकवाली जारी रखी और 1,970.14 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने अपनी खरीद जारी रखी और उसी दिन 771.08 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
–आईएएनएस
एबीएस/