सेंसेक्स करीब एक प्रतिशत फिसलकर बंद, निवेशकों के डूबे 8 लाख करोड़ रुपये


मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 738 अंक या 0.91 प्रतिशत गिरकर 80,604 और निफ्टी 270 अंक या 1.09 प्रतिशत गिरकर 24,530 पर था।

गिरावट का सबसे ज्यादा असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दिखा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,202 अंक या 2.11 प्रतिशत गिरकर 55,908 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 431 अंक या 2.29 प्रतिशत गिरकर 18,397 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में गिरावट के कारण बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का मार्केट कैप कारोबार के अंत में घटकर 446.3 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो कि पिछले कारोबारी सत्र के अंत में 454.3 लाख करोड़ रुपये था। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं।

टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, विप्रो, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स थे। इंफोसिस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक टॉप गेनर थे।

बाजार में गिरावट की वजह अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे को लेकर अनिश्चितता और चीन की ओर से कमजोर आर्थिक आंकड़े आने के कारण वैश्विक बाजारों में गिरावट को माना जा रहा है। सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, फिन सर्विस, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इंफ्रा और फार्मा के साथ सभी इंडेक्स दबाव के साथ बंद हुए हैं।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम


Show More
Back to top button