ब्याज दरों पर फेड के ऐलान से पहले सेंसेक्स तेजी के साथ बंद, इन्फ्रा और आईटी में हुई खरीदारी


मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों पर ऐलान से पहले बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 143.91 अंक या 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,481.86 और निफ्टी 33.95 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,855.05 पर बंद हुआ।

आईटी और इन्फ्रा सेक्टर दोनों ने बाजार की तेजी का नेतृत्व किया और निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.31 प्रतिशत और निफ्टी इन्फ्रा इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। इसके अलावा, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, कमोडिटी और सर्विसेज हरे निशान में बंद हुए। वहीं, ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी और प्राइवेट बैंक लाल निशान में थे।

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 42.60 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,942.25 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 94.60 अंक या 0.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,156.85 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, सन फार्मा, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, ट्रेंट, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, एसबीआई, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे। टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, इटरनल (जोमैटो), बजाज फिनसर्व, एचयूएल, कोटक महिंद्रा,बीईएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और आईटीसी टॉप लूजर्स थे।

अमेरिका में फेड की ओर से ब्याज दरों पर देर रात ऐलान किया जाएगा। इस फैसले का असर दुनिया के बाजारों पर देखने को मिल सकता है।

एलकेपी में वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार रूपक दे कहना है कि निफ्टी ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया और दिन के दौरान यह 50 ईएमए से नीचे रहा। छोटी अवधि में रुझान थोड़ा कमजोर बना हुआ है क्योंकि सूचकांक इस महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से नीचे है। हालांकि, निकट अवधि में एनएसई बेंचमार्क 25,000-25,200 की ओर बढ़ना जारी रख सकता है, जिसका सपोर्ट 24,750 पर है। इस स्तर से नीचे जाने पर बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हो सकता है।

भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सत्र की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सुबह 9:35 पर सेंसेक्स 168 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,506 और निफ्टी 55 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,877 पर था।

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button