लगातार 10 दिन की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स एक प्रतिशत से अधिक उछला

मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। बाजार के ज्यादातर सूचकांक हरे निशान में हैं। दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 820 अंक या 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,810 और निफ्टी 277 अंक या 1.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,360 पर था।
बीते 10 कारोबारी सत्रों से निफ्टी में गिरावट देखी जा रही थी। इस तेजी के साथ बाजार में गिरावट का सिलसिला समाप्त हुआ।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी हो रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,014 अंक या 2.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,987 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 319 अंक या 2.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,081 पर था।
बाजार के सभी सूचकांकों में हरे निशान में कारोबार हो रहा है। मेटल, ऑटो, आईटी, रियल्टी, एनर्जी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी है।
सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स हैं। बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स हैं।
भारत के साथ एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। एशियाई बाजारों में बैंकॉक, चीन, जापान, सोल, जकार्ता और हांगकांग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
मंगलवार के कारोबारी सत्र में, डॉव जोन्स 1.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,520.99 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,778.15 पर और नैस्डैक 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,285.16 पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 4 मार्च को अपनी बिकवाली जारी रखी और उन्होंने 3,405.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी अपनी खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 4,851.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
–आईएएनएस
एबीएस/