विशेष कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स व निफ्टी में तेजी

विशेष कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स व निफ्टी में तेजी

मुंबई, 18 मई (आईएएनएस) शनिवार को विशेष कारोबारी सत्रों में भारतीय इक्विटी बाजारों में तेजी जारी रही। दोनों विशेष सत्रों में बेंचमार्क सूचकांक उच्च स्तर पर बंद हुए।

जहां बीएसई सेंसेक्स 342 अंक (0.46 प्रतिशत) बढ़कर 74 हजार के ऊपर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी 50 35.9 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 22,502 पर बंद हुआ।

दिन के दौरान सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत बढ़कर 74,162.76 पर पहुंच गया।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुसंधान, अजीत मिश्रा ने कहा कि बेंचमार्क सूचकांकों ने एक सुस्त विशेष कारोबारी सत्र का अनुभव किया, लेकिन अंत में मामूली बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे।

मिश्रा ने कहा, “हालांकि प्रमुख शेयरों के मिश्रित प्रदर्शन से सूचकांक धीमा रहा, लेकिन चुनिंदा दिग्गज शेयरों में पर्याप्त तेजी का अवसर है।”

गौरतलब है कि आपदा रिकवरी साइट पर आसानी से स्विच करने के लिए राष्ट्रीय शेयर बाजारों ने शनिवार को एक विशेष ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया।

पावर ग्रिड, नेस्ले, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और टीसीएस को अधिक लाभ हुआ। जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी को घाटा उठाना पड़ा।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, 40 हजार से ऊपर रिकॉर्ड क्षेत्र में बंद होने वाला डॉव जोन्स इक्विटी बाजारों के लिए वैश्विक समर्थन प्रदान करना जारी रखेगा।

इस बीच, एफआईआई की बिकवाली में गिरावट आई और शुक्रवार को एफआईआई खरीदार बन गए।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक 17 मई को एफपीआई की बिक्री 28,241 करोड़ रुपये थी। नकदी बाजार में एफआईआई की बिकवाली 35,532 करोड़ रुपये रही।

–आईएएनएस

सीबीटी/

E-Magazine