भोपाल के बड़े तालाब में दो शव मिलने से सनसनी

भोपाल के बड़े तालाब में दो शव मिलने से सनसनी

भोपाल, 24 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में बुधवार की सुबह एक दो शव मिले हैं। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह बड़े तालाब में एक युगल के शव मिलने की सूचना मिली। इसके आधार पर मौके पर पहुंचे राहत और बचाव दल ने दोनों शवों को बाहर निकाला।

संभावना इस बात की है कि ये युगल कुछ घंटे पहले ही पानी में गिरे हैं। इन्होंने आत्महत्या की है अथवा किसी हादसे का शिकार हुए हैं, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी। राहत और बचाव दल ने दोनों के शव निकाले और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

दोनों की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है, मगर उनकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह भी पुष्टि नहीं हो पा रही है कि फिलहाल इन दोनों की मृत्यु कब हुई।

मगर उनके शव को देखकर यही लग रहा है कि कुछ घंटे पहले ही उनकी मौत हुई है।

पुलिस दोनों की पहचान कर रही है, साथ ही यह भी पता कर रही है कि वो कहां के निवासी थे। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो सकता है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी

E-Magazine