नोएडा : नाले में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच जारी


नोएडा, 6 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सेक्टर-108 के नाले में एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। सबसे भयावह बात यह रही कि शव बिना कपड़ों के था और मृतका का सिर व दोनों हथेलियां भी काटकर अलग कर दी गई थीं।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

सूत्रों के अनुसार सुबह टहलने निकले एक राहगीर ने नाले के किनारे शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

शुरुआती जांच में यह साफ दिखा कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है और पहचान छिपाने के लिए सिर व हथेलियां काटी गई होंगी। पुलिस हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने का मामला मानकर जांच कर रही है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि टीमों का गठन कर दिया गया है। आसपास के मार्गों और इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि शव नाले तक कैसे पहुंचा और अपराधी किस रास्ते से आए और गए। साथ ही फॉरेंसिक टीम पानी और मिट्टी के नमूने, शव के आसपास मिली वस्तुएं और टायर के निशान की भी जांच कर रही है।

पुलिस ने आसपास के थानों में भी सूचना भेजी है ताकि कहीं पर गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट मेल खा सके। मृतका की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव बिना कपड़ों के मिला है, इसलिए पुलिस दुष्कर्म की आशंका पर भी जांच कर रही है।

हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या से पहले महिला के साथ किसी तरह की हैवानियत की गई या नहीं। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की प्रगति का निरीक्षण किया।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही मृतका की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, यह स्पष्ट है कि हत्या कहीं और की गई और अपराधियों ने पहचान छिपाने के लिए शव को नाले में फेंक दिया।

–आईएएनएस

पीकेटी/एसके


Show More
Back to top button