अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे पाकिस्तान का दौरा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर देंगे जोर

न्यूयॉर्क, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन, विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को पाकिस्तान भेज रही है।
इस दौरे का मकसद आतंकवाद विरोधी सहयोग पर बातचीत और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना है।
विदेश विभाग ने शनिवार को कहा कि दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी एरिक मेयर इस्लामाबाद की तीन दिवसीय यात्रा पर एक इंटर-एजेंसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
बयान में कहा गया है कि एरिक मेयर आतंकवाद के खिलाफ हमारे निरंतर सहयोग के महत्वपूर्ण महत्व को रेखांकित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे।
बयान के अनुसार, एरिक मेयर पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे, ताकि पाकिस्तान में अमेरिकी व्यवसायों के लिए अवसर बढ़ाए जा सकें और दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा दिया जा सके।
मीडिया नोट में प्रतिनिधिमंडल के इरादे पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें वे “पाकिस्तान खनिज निवेश मंच में महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाना” चाहते हैं।
दक्षिण एशियाई मामलों के लिए अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री का शीर्ष क्षेत्रीय पद खाली है और ट्रंप के नामित उम्मीदवार पॉल कपूर सीनेट की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान की सैन्य समर्थित सरकारों को लगभग बहिष्कृत कर दिया था और इसके किसी भी प्रधानमंत्री को वाशिंगटन आमंत्रित नहीं किया था या उस देश का दौरा नहीं किया था।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 2023 में अफगानिस्तान से अमेरिकी वापसी के दौरान काबुल हवाई अड्डे के पास 13 अमेरिकी सैन्य कर्मियों की मौत का कारण बने आत्मघाती बम विस्फोट के मास्टरमाइंड आईएसआईएस-खोरहासन नेता मोहम्मद शरीफुल्लाह को पकड़कर उसे अमेरिका को सौंपकर ट्रंप को लुभाने की कोशिश की थी।
पिछले महीने कांग्रेस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने पाकिस्तान को शरीफुल्लाह को गिरफ्तार करने में मदद करने के लिए धन्यवाद भी दिया था।
शरीफुल्लाह की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण पाकिस्तान का यह दिखाने का प्रयास था कि अगर वह चाहे तो आतंकवाद विरोधी मामले में अमेरिका के साथ सहयोग कर सकता है।
–आईएएनएस
एफएम/केआर