सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप: सूर्या करिश्मा और श्रुति मुंडाडा ने किया उलटफेर, सेमीफाइनल में जगह बनाई


विजयवाड़ा, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। सूर्या करिश्मा तामिरी और श्रुति मुंडाडा ने शुक्रवार को सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर किया। इन दोनों खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

सूर्या करिश्मा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त उन्नति हुड्डा को सीधे गेम में मात दी, जबकि श्रुति मुंडाडा ने दूसरी वरीयता प्राप्त अनुपमा उपाध्याय को बाहर का रास्ता दिखाया।

सूर्या करिश्मा ने 36 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टॉप सीड उन्नति हुड्डा को 21-12, 21-15 से मात दी, जबकि श्रुति मुंडाडा ने दूसरी सीड और पूर्व नेशनल चैंपियन अनुपमा उपाध्याय को 22-20, 21-12 से हराया। यह मुकाबला 39 मिनट तक चला।

अब सेमीफाइनल में सूर्या करिश्मा का मुकाबला रक्षिता श्री से होगा, जिन्होंने वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट तन्वी शर्मा को 16-21, 21-14, 21-18 से शिकस्त दी है।

पुरुष सिंगल्स कैटेगरी में, टॉप सीड किरण जॉर्ज ने 41 मिनट तक चले मुकाबले में 11वीं सीड रौनक चौहान को 21-18, 21-18 से मात दी। अब उनका मुकाबला 2024 ओडिशा ओपन चैंपियन ऋत्विक संजीव एस से होगा, जिन्होंने दूसरे क्वार्टर फाइनल में सतीश कुमार को 21-13, 22-20 से हराया है।

दूसरे सेमीफाइनल में, एम. तरुण का मुकाबला भरत राघव से होगा। क्वार्टर फाइनल में, तरुण ने मनराज सिंह को 21-13, 22-20 से हराया, जबकि भरत ने जिनपॉल सोन्ना को 21-17, 21-13 से मात दी।

महिला डबल्स में टॉप सीड ऋतुपर्णा-श्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल स्टेज में रिदुवर्षिनी रामासामी-सानिया सिकंदर की जोड़ी से 16-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गई।

इससे पहले, गुरुवार को तन्वी शर्मा, रौनक चौहान और तन्वी पात्री ने सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने-अपने विरोधियों पर शानदार जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट तन्वी शर्मा ने 10वीं सीड देविका सिहाग को 21-11, 10-21, 21-10 से हराया था, जबकि पैट्री ने महिला सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में पारुल चौधरी को 21-14, 21-17 से मात दी।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button