सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल भेजना प्रधानमंत्री का सराहनीय काम : अरविंद बेल्लाड


कर्नाटक, 18 मई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान पर हुई कार्रवाई की जरूरत से दुनिया को अवगत कराने के लिए सांसदों के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया है। ये प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों का दौरा करेंगे और उन्हें आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति के बारे में बताएंगे। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडलों में शामिल कुछ नामों पर आपत्ति जता रहा है। कर्नाटक के भाजपा विधायक अरविंद बेल्लाड ने इसके लिए उसकी आलोचना की है।

कर्नाटक के धारावाड़ से विधायक अरविंद बेल्लाड ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “युद्ध अलग-अलग मोर्चों पर लड़ा जाता है। यह सीमाओं पर लड़ा जाता है, यह देश के अंदर राष्ट्र विरोधियों के खिलाफ लड़ा जाता है, और युद्ध इसलिए लड़ा जाएगा ताकि दुश्मन को अपने मित्र देशों से समर्थन न मिले। युद्ध इसलिए लड़ा जाएगा ताकि उन देशों को समझाया जा सके जो पाकिस्तान की गतिविधियों के बारे में नहीं जानते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सराहनीय काम किया है, इसलिए अब सभी दलों के 59 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल देश का दृष्टिकोण रखने के लिए विभिन्न देशों का दौरा करेगा।” उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति करना उचित नहीं है। सरकार ने जिन नामों को प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है, वे बेहतर तरीके से देश का पक्ष रखने में सक्षम हैं।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर अरविंद बेल्लाड ने कहा, “इस देश में कई राष्ट्र विरोधी तत्व हैं। इसी तरह ज्योति भी है जो पाकिस्तान गई और पाकिस्तानी एजेंसियों से जुड़ी। मुझे खुशी है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मुझे विश्वास है कि ऐसे कई और तत्व जल्द ही सामने आएंगे।”

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक कोथुर मंजुनाथ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हुई कार्रवाई पर सवाल उठाए थे और सबूत मांगे थे।

पहलगाम हमले के बाद सरकार के हर कदम का समर्थन करने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी लगातार इस विषय पर आलोचना का शिकार हो रही है। कोथुर मंजुनाथ के बयान की वजह से पहले से ही आलोचकों के निशाने पर रही पार्टी अब सरकार के बनाए गए प्रतिनिधिमंडल और राहुल गांधी के एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से बैकफुट पर आ गई है। पार्टी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में अपने मनपसंद सांसदों को न देखकर रोष प्रकट कर रही है। वहीं, राहुल गांधी विदेश मंत्री एस. जयशंकर का एक वीडियो पोस्ट कर उन पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में आरोप लगाकर विवाद में आ गए हैं। राहुल गांधी का दावा है कि वीडियो में विदेश मंत्री यह बता रहे हैं कि पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमले से पहले पड़ोसी देश को इसकी जानकारी दे दी गई थी। विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों का खंडन किया है।

–आईएएनएस

पीएके/एकेजे


Show More
Back to top button