सीएनआर की स्थापना की 85वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संगोष्ठी आयोजित

बीजिंग, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने चीन राष्ट्रीय रेडियो (सीएनआर) की स्थापना की 85वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मंगलवार को चीन की राजधानी पेइचिंग में एक संगोष्ठी का आयोजन किया।
चीनी राष्ट्रीय रेडियो-टेलीविजन महाब्यूरो, जन दैनिक समाचार एजेंसी, शिन्हुआ समाचार एजेंसी, चीनी पत्रकार संघ, सीएमजी, चीनी संचार विश्वविद्यालय आदि संस्थाओं के अधिकारियों, विशेषज्ञों, विद्वानों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रतिनिधियों, अग्रिम पंक्ति में कार्यरत कर्मचारियों समेत लगभग 100 लोगों ने इस संगोष्ठी में भाग लिया।
इस मौके पर, सीएमजी महानिदेशक शन हाईश्योंग ने भाषण दिया और चीन राष्ट्रीय रेडियो (सीएनआर) के नए और पुराने होस्टों, विशेषज्ञों, विद्वानों और श्रोताओं के प्रतिनिधियों ने रेडियो के विकास पर चर्चा की और पार्टी की आवाज को संप्रेषित करने, जनमत को निर्देशित करने, उत्कृष्ट संस्कृति का प्रसार करने और नवोन्मेषी व एकीकृत विकास को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया।
इसके अलावा, बैठक में प्रतिभागियों ने नए युग में चीनी जनता के रेडियो कार्य के उच्च गुणवत्ता वाले विकास के लिए अपनी राय और सुझाव प्रस्तुत किए।
बता दें कि 30 दिसंबर, 1940 को यान’आन शिन्हुआ ब्रॉडकॉस्टिंग स्टेशन ने प्रसारण शुरू किया, जो चीनी जन प्रसारण उद्योग के जन्म का प्रतीक था। पिछले 85 वर्षों में, चीनी जन प्रसारण उद्योग शून्य से विशाल स्तर तक, छोटे से बड़े स्तर तक का विकास हुआ, उसने कठिनाइयों के बीच व्यवसाय शुरू किया, खोज के माध्यम से प्रगति की, और नवाचार के माध्यम से विकास किया।
चीन राष्ट्रीय रेडियो कार्य ने युद्ध काल में पश्चिमोत्तर चीन के शैनशी प्रांत के यान’आन नगर में स्थित गुफाओं में रहकर रेडियो प्रसारण करने से लेकर दुनिया भर में अपना संदेश प्रसारित करने तक की गौरवशाली यात्रा की है। साल 2018 में, चीन राष्ट्रीय रेडियो (सीएनआर) चाइना मीडिया ग्रुप के एक हिस्से के रूप में बन गया और अपने विकास का नया अध्याय शुरू किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/