गायों को देख सीएम रेखा गुप्ता ने रोका काफिला, कार चालक के पास पहुंची और की भावुक अपील


नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक बार फिर सड़क पर आवारा गायों को देखकर अपने काफिले को रुकवाया। इस बार उन्होंने गायों को रोटी खिलाते कार चालक से हाथ जोड़कर खास अपील की।

शनिवार को सीएम रेखा गुप्ता का काफिला दिल्ली की एक व्यस्त सड़क से गुजर रहा था। सड़क पर गायों को देखकर उन्होंने तुरंत अपने काफिले को रुकवाया और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उनकी नजर एक कार चालक पर पड़ी, जो सड़क के बीच में गायों को रोटी खिला रहा था। सीएम ने कार चालक से नम्रता से अनुरोध किया कि वह ऐसा न करें, क्योंकि इससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है।

उन्होंने कहा, “गायों की सेवा करना पुण्य का काम है, लेकिन सड़क पर खाना देने से जानवरों और लोगों दोनों के लिए खतरा पैदा होता है। कृपया इसे उचित स्थान पर करें। हमारी संस्कृति में गायों का विशेष स्थान है, लेकिन हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सड़कें सुरक्षित रहें। मैं सभी नागरिकों से अनुरोध करती हूं कि गायों को सड़क पर खाना देने के बजाय गौशालाओं या निर्धारित स्थानों पर उनकी देखभाल करें।”

यह कोई पहली बार नहीं है जब सीएम रेखा गुप्ता ने इस मुद्दे पर सक्रियता दिखाई है। कुछ दिन पहले हैदरपुर फ्लाईओवर पर भी उन्होंने अपने काफिले को रुकवाया था, जब सड़क पर आवारा गायें दिखी थीं। उस समय उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि आवारा पशुओं की समस्या को हल करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने गौशालाओं की व्यवस्था को मजबूत करने और सड़कों से पशुओं को हटाने के लिए प्रभावी योजनाएं लागू करने का आदेश दिया था।

दिल्ली में आवारा पशुओं की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। सड़कों पर गायों का विचरण न केवल यातायात को प्रभावित करता है, बल्कि दुर्घटनाओं का कारण भी बनता है। सीएम रेखा गुप्ता ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कई मौकों पर नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

सीएम के इस कदम की कुछ लोग प्रशंसा कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि सरकार को पहले गौशालाओं की स्थिति सुधारनी चाहिए। दिल्ली नगर निगम और संबंधित विभागों को अब इस दिशा में तेजी से काम करने की जरूरत है ताकि आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके।

–आईएएनएस

एकेएस/केआर


Show More
Back to top button