नोएडा के सेक्टर-8 की जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद


नोएडा, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद के आसपास शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने एहतियातन मस्जिद के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

जुमे की नमाज के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है, जिसे ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। थाना फेज 1 क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाली इस मस्जिद के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। मस्जिद के प्रवेश और निकास द्वारों पर पुलिस फोर्स को विशेष रूप से तैनात किया गया है, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी प्रकार की अफवाह या अफरा-तफरी की स्थिति न बने।

एडीसीपी (अपर पुलिस उपायुक्त) और एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) खुद मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता में विश्वास बनाए रखना और यह संदेश देना था कि पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

इसके अलावा सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से एहतियातन है और किसी भी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं है।

आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में आम लोग सुरक्षा को लेकर भरोसा जता रहे हैं। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button