बाइडेन की पोती की सुरक्षा कर रही सीक्रेट सर्विस ने कार में तोड़फोड़ रोकने के लिए गोलियां चलाईं

बाइडेन की पोती की सुरक्षा कर रही सीक्रेट सर्विस ने कार में तोड़फोड़ रोकने के लिए गोलियां चलाईं

वाशिंगटन, 14 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन की पोती की सुरक्षा कर रहे उसके एजेंटों ने वाशिंगटन डीसी के जॉर्जटाउन के पड़ोस में संदिग्धों को एक कार में घुसने से रोकने के लिए गोलीबारी की।

सीक्रेट सर्विस ने कहा कि उस समय कोई भी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति खतरे में नहीं था।

सीक्रेट सर्विस के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा, “12 नवंबर को रात करीब 11:58 बजे वाशिंगटन डीसी के जॉर्जटाउन इलाके में सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने तीन व्यक्तियों को एक खड़ी और खाली पड़ी सरकारी गाड़ी की खिड़की तोड़ते देखा गया।”

उन्‍होंने कहा, “इस मुठभेड़ के दौरान एक संघीय एजेंट ने एक सर्विस रिवॉल्‍वर का इस्‍तेमाल किया। माना जाता है कि किसी पर भी हमला नहीं हुआ। अपराधी तुरंत एक लाल कार में बैठकर घटनास्थल से भाग गए। इसके बाद सहायक इकाइयों को क्षेत्रीय लुकआउट नोटिस जारी किया गया।“

“किसी भी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को कोई खतरा नहीं था और घटना की जांच डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग और गुप्त सेवा द्वारा की जा रही है।”

सीक्रेट सर्विस ने यह नहीं बताया कि उसे सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन कई खबरों में कहा गया कि उसे राष्ट्रपति की पोती नाओमी बाइडेन की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी सौंपी गई थी। वह बाइडेन के दूसरे और एकमात्र जीवित बेटे हंटर बाइडेन की सबसे बड़ी बेटी हैं। वह 29 साल की हैं और पेशे से वकील हैं।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine